मुरादाबाद : हरथला से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, निशानदेही पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति
एसीएम द्वितीय मनीष चौधरी, सीओ अर्पित कपूर, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण प्रांतीय खंड एसके सैनी ने टीम का नेतृत्व किया
टीम को देखकर फुटपाथ का सामान लेकर भागने लगे दुकानदार,
मुरादाबाद,अमृत विचार। कांठ रोड पर हरथला से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासन, लोकनिर्माण विभाग, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम पहुंची। टीम ने चिह्नित अतिक्रमण पर लगे लाल निशान को देखकर दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण तोड़ने के लिए कहा। अन्यथा जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने की चेतावनी दी। माइक से घोषणा सुनकर कई दुकानदार फुटपाथ से सामान समेटकर भागने लगे तो तमाम दुकानदारों ने निशानदेही को अस्पष्ट बताकर विरोध जताया।
एसीएम द्वितीय मनीष चौधरी, सीओ अर्पित कपूर, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण प्रांतीय खंड एसके सैनी, एई हरीश कुमार ने टीम का नेतृत्व किया। अधिक संख्या में पुलिस बल को देखकर दुकानदार सहमें। फुटपाथ पर फल व अन्य दुकान लगाने वाले अपना सामान समेट कर किनारे रखने लगे तो कई दुकानदार आगे निकले छज्जे का टीनशेड खुद ही गिराने लगे।
लोकनिर्माण विभाग के जेई प्रवीण कुमार ने माइक से घोषणा किया कि तीन दिन से नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा रहा है। अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाया गया है। इसके अनुसार जो भी अतिक्रमण स्वयं से नहीं हटवाएगा उसे जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया जाएगा।
कई दुकानदारों का कहना था कि बीच सड़क से दस मीटर की दूरी तक लाल निशान लगा है। इसके अनुसार अतिक्रमण तोड़ने में ऐतराज नहीं है लेकिन फिर नाले से दस मीटर नापकर जेसीबी मशीन से तोड़ने की बात भी की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो रहा है जिससे भ्रम पैदा हो रहा है। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि जहां तक लाल निशान लगा है वहां तक अतिक्रमण टूटेगा। व्यापारियों को पर्याप्त समय देते हुए नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन फिर भी आनाकानी अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर हाल में अतिक्रमण ध्वस्त कराया जाएगा। कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कारवाई होगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बाक्सिंग में 22-25 किलोग्राम भार वर्ग में दित्यराज ने हासिल किया पहला स्थान
