लखनऊ : जीवा हत्याकांड मामले में जांच जल्द पूरा करने के आदेश
लखनऊ, अमृत विचार। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड मामले में गठित एसआईटी को जांच जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय वह न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया।
याचिका में घटना की जांच सीबीआई से अथवा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति से करने की मांग की गई थी। हालांकि न्यायालय ने कहा कि कहा कि अभी एसआईटी का गठन हुए कल 6-7 दिन हुए हैं लिहाजा अभी इस मामले में इस प्रकार का आदेश नहीं पारित किया जा सकता। न्यायालय ने याचिका को निस्तारित करते हुए कहा कि यदि जांच में कोई कमी रहती है तो भविष्य में याची नई याचिका दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है।
ये भी पढ़ें -खान मुबारक ने जेल से दी थी धमकी, कहा था -'आंच आई तो नहीं बचेगी खाकी और खादी'