हल्द्वानी: श्रम प्रवर्तन अधिकारी का छापा, घरों में काम करते मिले बच्चे
हल्द्वानी, अमृत विचार। घरों में बच्चों से नौकरों का काम कराने वालों को ये हरकत भारी पड़ गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के छापे में मामला उजागार हुआ। जिसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूनम कांडपाल ने बताया कि उन्हें मुखानी थाना क्षेत्र के कुछ घरों में बच्चों से नौकरों का काम कराया जा रहा है। सूचना पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने टीम के साथ मां वैष्णवी कालोनी कमलुवागांजा गौड़ मुखानी निवासी निर्मत पाल सिंह पुत्र हरमीत सिंह के यहां छापेमारी कर दी।
छापे के दौरान 1 किशोर श्रमिक उनके घर में घरेलू कार्य करते हुआ पाया गया। जिसके बाद टीम ने इसी इलाके में रहने वाले कमल सिंह पुत्र हरजिन्दर सिंह के घर पर छापा मारा और यहां भी 1 किशोर श्रमिक घरेलू कार्य करता मिला। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु वालों से श्रम कराना कानूनी अपराध है और इसके तहत कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। कार्रवाई के बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मुखानी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
