Haldwani News: प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुए ईरिक्शा चालक, जाहिर किया विरोध, कोर्ट जाने की कही बात, जानें ऐसा क्यों... 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी शहर में मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने के बाद ईरिक्शा चालक प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गये हैं। जन कल्याण ई-रिक्शा समिति के बैनर तले सैंकड़ों चालकों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

Untitled design (97)
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते ईरिक्शा चालक। फोटो- अमृत विचार

 

जन कल्याण ई-रिक्शा समिति की अध्यक्ष मैसी रानी ने कहा कि एसपी सिटी के एक आदेश के मुताबिक अब ई-रिक्शा गलियों में चलेंगे। गलियों में ई-रिक्शा चलने से चालकों को आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब हो जायेगी। आगे उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें मानी नहीं जाती हैं तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। 

जन कल्याण ई-रिक्शा समिति के सचिव स्टैंडली ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ई-रिक्शा चालकों पर जान बूझकर कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन की ओर से नोएंट्री का बोर्ड न लगाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं। ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष महेंद्र बोरा ने बताया कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार ईरिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। 

Untitled design (94)
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते ईरिक्शा चालक व यूनियन। फोटो- अमृत विचार

 

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह की एक बैठक में कहा गया था कि ई-रिक्शा अब गलियों में ही चलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। हिदायत देते हुए कहा कि टैक्सी, टेंपो, ऑटो निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे। इसके अलावा जीरो जोन में ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

देखें Video: हल्द्वानी: गलियों में ई-रिक्शा चलाने पर रोक के विरोध में फूटा चालकों को गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन