तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे का 207 किलोग्राम सोना और 1280 चांदी की हुई गणना

तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे का 207 किलोग्राम सोना और 1280 चांदी की हुई गणना

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रशासन प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना कर रहा है और उसने एक सप्ताह में 207 किलोग्राम सोना और सोने के आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे दर्ज किये हैं। मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि यह गणना अगले दो सप्ताह तक चलेगी।

ये भी पढ़ें - समस्तीपुर: दलसिंहसराय के पास गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

औरंगाबाद से लगभग 280 किलोमीटर दूर तुलजापुर में सदियों पुराने इस मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। एक हफ्ते पहले, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में चढ़ाये गए क़ीमती सामान की गिनती शुरू की थी, यह प्रक्रिया लगभग 15 वर्षों के बाद की जा रही है। तुलजा भवन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विश्वास कदम ने कहा कि टीम ने अब तक श्रद्धालुओं द्वारा दान किया गया 207 किलोग्राम सोना और पीली धातु से बने आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे की गणना की है।

उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक जारी रह सकती है। उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6.30-7 बजे तक 35 लोगों की टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम जहां यह कार्य कर रही है वहीं पर इसके सदस्यों को भोजन और जलपान उपलब्ध कराया जाता है और वहां पर 35-40 कैमरे लगाए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - इरादतन चूककर्ताओं से जुड़े दिशानिर्देश को रद्द करे RBI, नीरव मोदी, मेहुल और माल्या आदि की धोखाधड़ी माफ, सरकार खोल रही चोर दरवाजा: कांग्रेस