Chardham Yatra 2023: लाखों की तादाद में चार धाम पहुंच रहे तीर्थयात्री, हेमकुंड में 56 हजार पार पहुंची तीर्थयात्रियों की संख्या  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चमोली, अमृत विचार। चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं। हालही में आंकड़ा 26 लाख के पार गया है। वहीं, हेमकुंड साहिब में भी 56 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीर्थयात्रियों की संख्या नौ लाख से अधिक पहुंच गई है।

बात करें बदरीनाथ धाम की तो मंगलवार तक 7.80 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनार्थी बन चुके हैं। सोमवार को 21 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ, जबकि 14902 श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है।

गंगोत्री धाम में 4.85 लाख से अधिक और यमुनोत्री धाम में 4.25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ में 32 हजार तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। डॉ. गौड़ ने बताया कि प्रत्येक यात्रा में बरसात की आहट होते ही तीर्थयात्रियों की संख्या कम होने लगती है, जो पितृ पक्ष और नवरात्रि के आसपास दोबारा बढ़ जाती है। वर्तमान में बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा निरंतर चल रही है।