अयोध्या : भरत की तपोस्थली नंदीग्राम में मुख्यमंत्री की सभा को लेकर तैयारियां तेज, डीएम ने किया निरिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड पर गुरुवार को होने वाली प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को देर शाम तक सभा स्थल और नंदीग्राम को चमकाने का कार्य युध्द स्तर पर किया जाता रहा।

गुरुवार करीब 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नंदीग्राम भरतकुंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी जोरों पर है। भरतकुंड सरोवर के पूरब तरफ सभा स्थल और सभा स्थल के सामने हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। सरोवर की साफ-सफाई करके चमकाया जा रहा है। कार्यक्रम के तैयारी का निरीक्षण जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर में किया। उन्होंने व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया।

बीकापुर विधायक डॉ अमित चौहान, सभासद रामकृष्ण पांडे भरतकुंड  महोत्सव न्यास के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय, संजीव कुमार, सोनू पांडेय समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने तैयारी का निरीक्षण किया। एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव और नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के ईओ इंद्र प्रताप तैयारी की लगातार देखरेख कर रहे हैं। दोपहर बाद यहां सुरक्षा कर्मियों के भी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : विश्वविद्यालय परिसर के ध्यान केन्द्र में योग प्रोटोकॉल के पूर्वाभ्यास का महापौर ने किया औपचारिक शुभारंभ

संबंधित समाचार