Lucknow Crime News : बाइक सवार लुटेरों ने महिला का लूटा पर्स

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ई-रिक्शा सवार महिलाओं ने पार किया बैग

अमृत विचार, लखनऊ। मदेयगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत नया पक्का पुल पर बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला का पर्स लूट लिया। तो वहीं गुडम्बा क्षेत्र में ई-रिक्शा सवार महिलाओं ने एक महिला का बैग पार कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

दीनदयाल नगर खदरा निवासी रानू सिंह मंगलवार रात 10: बजे चौक से खदरा का तरफ आ रही थीं। नए पक्का पुल पर पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार उनके हाथ से पर्स छीन लिया। रानू ने बताया कि पर्स में सोने की कान के झाले, दो अंगूठियां और तीन हजार रुपये की नकदी थी। 

वहीं कल्याणपुर गुड़म्बा की रहने वाली मिथिलेश सिंह ने बताया  कि बीते शनिवार की दोपहर 12:25 बजे वह ई-रिक्शे से इंजीनियरिंग कॉलेज से टेढ़ी पुलिया की तरफ आ रही थी। इसी बीच दो महिलाएं ई-रिक्शा में सवार हुई और उनके बगल बैठ गई। आरोप है कि महिलाओं ने बातों के फंसा उनका बैग पार कर दिया और बीच रास्ते में वह उतर गई। पीड़िता ने बताया कि उनके बैग में एक सोने की चेन, दो अंगूठियां और दो हजार रुपये की नकदी थी। पीड़ितों की लिखित शिकायत पर मदेयगंज और गुड़म्बा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ में ढाबे पर दबंग ने दंपति से की हाथापाई, दी जान से मारने के धमकी

संबंधित समाचार