बरेली: तीन दिन में 16 लाख नहीं दिए तो दूसरी एजेंसी को देंगे ठेका

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। धन के अभाव में नगर निगम के रुके काम कराने के लिए निगम के अफसरों को भी पैसा वसूलने के लिए लगा दिया गया है। टैक्स विभाग में 10 फीसदी की छूट की घोषणा के बाद टैक्स जमा होने लगा है। अब राजस्व विभाग को लगाकर विज्ञापन एजेंसियों से वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर नगर आयुक्त ने विज्ञापन एजेंसी संचालकों को बुलाकर कड़े लहजे में तीन दिन में 16 लाख रुपये जमा नहीं करने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी है।

विज्ञापन एजेंसियों ने नगर निगम से ठेका लेकर तय अवधि में पैसा नहीं जमा कराया। हर बार वसूली नहीं होने की बात कहकर बचते आ रहे थे। निगम की वित्तीय हालत पतली हुई तो भी विज्ञापन एजेंसी संचालकों में धन जमा करने में कोई हलचल नहीं हुई। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने वसूली की समीक्षा की तो विज्ञापन मद में वसूली कम पाई गई। उनकी नाराजगी के बाद राजस्व प्रभारी अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बुधवार को विज्ञापन एजेंसी संचालकों की बैठक बुलाकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने एक संचालक से कहा है कि तीन दिन में 16 लाख रुपये नहीं देने पर उनका ठेका निरस्त कर दूसरे व्यक्ति को दे दिया जाएगा। वहीं बैठे दूसरी एजेंसी के संचालक से कहा कि इस वित्तीय वर्ष में तय मानक के अनुसार एक सप्ताह में 50 लाख रुपया जमा नहीं कराया तो टेंडर निरस्त कर विज्ञापन का दोबारा टेंडर कराया जाएगा।

उन्होंने छतों पर विज्ञापन लगाने वाले सभी एजेंसी संचालकों को नोटिस जारी की है। इसमें मानकों का पालन करते हुए अपने पंजीकरण कराने और अपंजीकृत लोगों से निगम में पंजीकरण कराने की बात कही है। निगम में छतों पर विज्ञापन लगाने वाले लगभग 50 लोग पंजीकृत बताए जाते हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: 148.57 करोड़ से मंडल के 39044 घरों में पहुंचेगा जल

 

संबंधित समाचार