गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकरायी अनियंत्रित बाइक - मौके पर ही दो युवकों ने तोड़ा दम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, गोंडा। गोंडा-लखनऊ हाइवे स्थित चौरी चौराहे के समीप बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित बाइक  सडक किनारे डिवाइडर से करा गयी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।‌ मृतकों के पास से मिले आईडी के जरिए उनकी पहचान हुई।‌ पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। युवकों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा है। दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। 

3 (37)

कर्नलगंज कोतवाली के मुंडेरवा गाँव के रहने वाले  30 वर्षीय लवकुश पुत्र विजय कुमार मिश्रा अपने रिश्तेदार 24 वर्षीय सूरज पाठक पुत्र राम गोपाल निवासी परसपुर के शाहपुर धनावा के साथ बुधवार की रात‌ बाइक से बालपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। गोंडा लखनऊ हाइवे पर चौरी चौराहे के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सडक किनारे बने डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मरणासन्न हालत में घंटों तक सड़क पर ही पड़े रहे। 

4 (36)

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हे सडक पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों की सांसे थम चुकी थी। मृतकों की जेब से मिले मोबाइल नम्बर और आईडी से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने ही मृतकों के घर वालों को सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 


ये भी पढ़ें -बहराइच : साइकिल सवार को ट्रक ने मारी ठोकर, मौत 

संबंधित समाचार