रायबरेली : रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत और भारत गौरव के डिब्बों में आएगा निखार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नये फिनिसिंग एवं फर्निशिंग शाप का जीएम ने किया लोकार्पण 

लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। आधुनिक और उच्च कोटि के रेल कोच बनाने के लिए मशहूर आरेडिका में उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने गुरुवार को कारखाना परिसर में नवनिर्मित फर्निशिंग एवं फिनिशिंग शॉप का लोकार्पण किया। ऐसे में अब रेल कोच में वंदे भारत और भारत गौरव के डिब्बों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी तो साथ ही उनमें और निखार आएगा। 

लोकार्पण के मौके पर जीएम ने कहा कि इन  शॉप के निर्माण से वन्देभारत तथा भारत गौरव जैसे कोचों के निर्माण में सहूलियत मिलेगी और कोचों के उत्पादन क्षमता में विस्तार होगा। इस दौरान महाप्रबंधक ने उच्चाधिकारियों से भविष्य में कोचों के उत्पादन के रोड मैप पर चर्चा की । जीएम ने कहा कि योजना बनाकर कार्य करने से आने वाले समय में अधिक कोचों के उत्पादन का लक्ष्य मिलने पर कार्य गुणवत्ता पूर्वक और समय पर होने में सहायता मिलेगी। साथ ही पुराने फर्निशिंग शॉप के शेड के विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।    

उन्होंने कहा कि शॉवर टेस्टिंग के लिए प्रत्येक  फिनिशिंग लाइन पर व्यवस्था की जाए, साथ ही साथ शॉवर टेस्टिंग के लिए उपयोग होने वाले पानी का फ्लो एवं प्रेशर की उचित व्यवस्था हो तथा शॉवर टेस्टिंग पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रतिकूल मौसम से सुरक्षा के लिए शेड   एवं अन्य आवश्यक  सुविधाओं के विकास के लिए निर्देशित किया।

महाप्रबंधक ने लोकार्पण करते समय आरेडिका के इलेक्ट्रिकल, प्रोजेक्ट एवं सिविल विभाग की कार्य- कुशलता एवं समय पर कार्य पूरा करने के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई  शमशेर सिंह कलसी, पीसीएमएम  एनडी राव, पीसीई  सत्य प्रकाश  यादव, सीएओ  एसके कटियार, एवं पीसीईई  हरीश  चन्द्र सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे। इस मौके पर  रेल कोच कारखाने के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आरएन तिवारी ने सभी जानकारियों को साझा किया। 
    
 ये भी पढ़ें - पूर्व प्रधानमंत्री का सपना पूरा कर रहे मुख्य सचिव : दयाशंकर सिंह

संबंधित समाचार