बरेली: 1 जुलाई से शुरू होगी एलएलबी, बीबीए और बीसीए की परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय एक के बाद एक सभी परीक्षाएं कराने में जुट गया है, ताकि अगला सत्र समय पर शुरू हो जाएगा। अब विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीए, बीसीए और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 21 जुलाई को समाप्त होंगी। इस दौरान ही मुख्य परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी। वहीं बीएड, एमएड, बीपीएड और बीएलएड की परीक्षाएं 17 जून से 36 केंद्रों पर शुरू हो रही हैं। गुरुवार को संशोधित केंद्रों की सूची जारी की गई।

परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर की 1 से 11 जुलाई, बीएएलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम और दशम की परीक्षा 1 से 12 जुलाई, बीसीए द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर की 1 से 17 जुलाई, बीबीए द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम की 1 से 21 जुलाई, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर 11 से 14 जुलाई, बीलिब द्वितीय सेमेस्टर 10 से 14 जुलाई, एमलिब द्वितीय सेमेस्टर की 10 से 18 जुलाई, एमएसडब्ल्यू द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की 11 से 19 जुलाई और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षा 11 से 18 जुलाई तक होगी।

ये भी पढे़ं- कटरी तिहरा हत्याकांड: सरदार परमवीर सिंह का गिरोह भूमाफिया में पंजीकृत

 

संबंधित समाचार