फिल्म हिंदी-विंदी में नजर आएंगी नीना गुप्ता, बोलीं- मैं ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई।  बॉलीवुड की जानीमानी चरित्र अभिनेत्री नीना गुप्ता फिल्म हिंदी-विंदी में काम करती नजर आयेंगी। नीना गुप्ता ने बताया, मैं फिल्म हिंदी-विंदी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खुश हूं। हिंदी मेरे दिल के करीब है और यह फिल्म हिंदी को एनआरआई दर्शकों के सामने लाती है। मैं युवा और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं अली, जयंत और अनिकेत के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम को दिलचस्प कहानियां सुनाने का शौक है। मैं ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं।

https://www.instagram.com/p/CtOCjNnySCO/?hl=en

बताया जा रहा है कि नीना गुप्ता फिल्म हिंदी-विंदी में दादी की भूमिका निभाएंगी, जो ऑस्ट्रेलिया में अपने पोते कबीर से मिलने जाती हैं। फिल्म एक ऑस्ट्रेलियाई-भारतीय लड़के के परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दिखाया जाएगा कि वह कैसे हिंदी सीखता है और कैसे वह अपनी सांस्कृतिक पहचान को अपनाता है। फिल्म में नीना गुप्ता दादी, मिहिर आहूजा कबीर के रूप नजर आएंगे।

फिल्म हिंदी-विंदी का निर्देशन अली सईद करेंगे। इसकी पटकथा जय शर्मा ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में होगी। हिंदी विंदी का निर्माण अनिकेत देशकर करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई फिल्म प्रोडक्शन 24सिक्स फिल्म्स, भारत स्थित शाह एंटरटेनमेंट मीडिया (एसईएम) द्वारा निर्मित और स्क्रीन ऑस्ट्रेलिया द्वारा समर्थित, यह फिल्म मई, 2024 में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें :  Rakul Preet Singh Photos : पिंक गाउन में रकुल प्रीत सिंह ने बरपाया कहर, हॉट अवतार पर टिकी नजरें

संबंधित समाचार