सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' OTT Release, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 23 जून को ओटीटी मंच जी5 पर होगा। ओटीटी मंच ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फरहाद सामजी के निर्देशन और 'सलमान खान फिल्म्स' (एसकेएफ) के बैनर तले बनी इस फिल्म को अप्रैल में रिलीज किया गया था। 

'जी5 इंडिया' के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि वे 'सलमान खान फिल्म्स' के साथ अपनी साझेदारी के तहत फिल्म को अपने मंच पर लाकर खुश हैं। कालरा ने कहा, "सलमान खान की फिल्मों के साथ अपने पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए, हमें विश्वास है कि 'किसी का भाई किसी' की जान' जी5 पर हमारे दर्शकों को खुश करेगी।" 

ये भी पढ़ें:- 'मुझे लगता है कि चीन-अमेरिका संबंधों की बुनियाद जनता पर आधारित है', शी जिनपिंग से मिले बिल गेट्स

संबंधित समाचार