Kanpur: मैं अमिताभ वाजपेयी हूं, दिमाग सही कर दूंगा…नगर निगम के अफसरों की गैरमौजूदगी से भड़का विधायक का गुस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नगर निगम के अफसरों की गैरमौजूदगी से भड़का विधायक का गुस्सा।

कानपुर में नगर निगम के अफसरों की गैरमौजूदगी से भड़का विधायक का गुस्सा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अमिताभ वाजपेयी हूं, दिमाग सही कर दूंगा।

कानपुर, अमृत विचार। 'नया नाम है तुम्हारा? किस पद पर हो ? तुम्हारे अधिकारी कहां है? ज्यादा दिमाग खराब न हो, सही कर दूंगा। विधायक अमिताभ वाजपेयी का तल्खी भरा यह लहजा देखकर नगर निगम के जूनियर अधिकारी हक्का-बक्का रह गए। दरअसल सपा विधायक जनरलगंज के बाई जी मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर रूट का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें नगर निगम का कोई बढ़ा अफसर नहीं मिला।

शुक्रवार को । अपराह्न 3:13 बजे जनरलगंज की जगन्नाथ गली स्थित बाई जी मंदिर की रथयात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मौके पर नगर निगम का कोई बड़ा अधिकारी नजर नहीं आया तो विधायक ने तल्ख लहजे में एक और सर्वोल दागा। 'तुम्हारे अधिकारियों को पता नहीं है कि मैं निरीक्षण करने आ रहा हूं'। जूनियर ने जवाब दिया कि सर, बड़े साहब मीटिंग में हैं। इतना सुनते ही विधायक की त्योरी चढ़ गईं। लगभग चीखने वाले अंदाज में बोले 'मेरा नाम अमिताभ वाजपेयी है, दिमाग खराब न हो, सही कर दूंगा। गुटबाजी खत्म कर लो। रथयात्रा निकालनी है।

रास्ते में जगह-जगह बिजली के तार लटके हैं। सड़क पर पैचवर्क होना है। इन कार्यों के लिए ही विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया था, लेकिन विधायक के पहुंचने से पहले ही 2:51 बजे भाजपा पार्षद विकास जायसवाल पहुंच गए और जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता को लेकर वहां से चले गए। विधायक जब पहुंचे तो उन्हें सिर्फ जूनियर अधिकारी ही मिले। जोनल अधिकारी की अनुपस्थिति पर वे भड़क गए और जूनियर अधिकारी पर भड़ास निकालने के बाद फोन कर नगर निगम के अधिकारी से नाराजगी जताई।

इसी बीच 3:26 बजे जोनल अधिकारी पार्षद के साथ वहां पहुंच गए। पार्षद ने अधिकारी को वहां पहुंचाया और निकल गए। सामने आए जोनल अधिकारी को फटकारने वाले अंदाज में विधायक बोले, क्यों तुम्हें विधायक का प्रोटोकॉल पता नहीं है। यहां से जाइए और समस्याएं देखकर आइए। बिजली के लटके हुए तार तुम लोगों को यहां 20 जून को दिखते ही नहीं है।

संबंधित समाचार