संभल: युवक ने रात के अंधेरे में मंदिर में देव प्रतिमा तोड़ीं, ग्रामीणों में रोष

थाना बनियाठेर के गांव खेड़ा खास शिव मंदिर में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज

संभल: युवक ने रात के अंधेरे में मंदिर में देव प्रतिमा तोड़ीं, ग्रामीणों में रोष

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। थाना बनियाठेर के गांव खेड़ा खास स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार की रात युवक ने देव प्रतिमाएं तोड़ दीं। इससे ग्रामीणों में रोष है। पुलिस ने  ग्रामीण की तहरीर पर गांव के ही युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। 

गांव खेड़ा खास में पुराना शिव मंदिर है। शुक्रवार की रात किसी ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग, माता पार्वती, भगवान शिव बड़ी प्रतिमा तोड़ दी। शनिवार की सुबह लोग मंदिर पहुंचे तो प्रतिमांओं को खंडित देख भौंचक्के रह गए। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घटना को लेकर रोष व्यक्त किया और छानबीन की। पता चला कि गांव के ही दलवीर ने देव प्रतिमाओं को तोड़ा है। 

देव प्रतिमा खंडित होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई और आस्था को ठेस पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बावत जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी दलवीर को भी गिरफ्तार कर लिया। गांव निवासी शेर सिंह की तहरीर पर गांव के ही दलवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को का चालान कर दिया है। 

गांव खेड़ा खास स्थित शिव मंदिर में देव प्रतिमाओं को खंडित करने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। -राकेश कुमार, थाना प्रभारी, बनियाठेर

ये भी पढ़ें:- रामपुर: शाहबाद में बन रहा जिले का पहला संघटक डिग्री कॉलेज