अयोध्या : ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत, दरोगा की मौत, सिपाही गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । शनिवार की देर शाम यातायात पुलिस का एक कर्मी विनोद कुमार अचानक लड़खड़ा कर गिर पड़ा। वह रामनगरी में ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात सहयोगियों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मूल रूप से देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बरियाचक निवासी 60 वर्षीय विनोद कुमार सोनकर यहां यातायात पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। कुछ माह पूर्व ही पीएसी से यातायात पुलिस में नियुक्त होने के बाद यहां आये थे। शनिवार को ड्यूटी रामनगरी में यातायात व्यवस्था की निगरानी में थे। देर शाम ड्यूटी के दौरान ही वह अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। मुंह और नाक पर चोट आ गई थी। सहयोगी कर्मियों ने जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई।

वह अपने पीछे पत्नी समेत तीन लड़के और लड़की छोड़ गए। वहीं पुलिस लाइन में तैनात सिविल पुलिस के जवान 30 वर्षीय संतोष कुमार को बेहोशी की हालत में देर शाम जिला अस्पताल लाया गया है। वह ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए थे। गंभीर हाल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा आशुतोष प्रताप सिंह ने सिपाही को भर्ती किया है।

ये भी पढ़ें - गोंडा : अवैध बालू खनन में शामिल खनन निरीक्षक सस्पेंड, जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने की कार्रवाई

संबंधित समाचार