मुरादाबाद : 'मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए' पर ममता के ठुमकों ने मचाया धमाल, झूमे श्रोता
ममता के दीवानों की संख्या के आगे छोटा पड़ा कार्यक्रम स्थल, पेड़ों व पंचायत भवन की छत पर चढ़े उत्साही युवा
मुरादाबाद, अमृत विचार। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ममता शर्मा ने शनिवार की रात महानगर के जिगर मंच पर मुन्नी को बदनाम कर दिया। अपने लटके-झटके से ममता ने युवाओं ही नहीं हर आयु वर्ग के लोगों पर अपना जादू चलाया। दर्शकों की दीवानगी का आलम यह था कि उनकी संख्या के आगे कार्यक्रम स्थल छोटा पड़ गया। अपनी चहेती सिंगर की प्रस्तुतियों को देखने के लिए हजारों युवा परिसर में पेड़ों और पंचायत भवन के छत पर चढ़ गए। उन्हें उतारने में पुलिसकर्मियों को पसीना बहाना पड़ा।
जिला कृषि प्रदर्शनी में जिगर मंच पर ममता शर्मा की प्रस्तुति के लिए पंडाल में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे। जिसे बैठने के लिए कुर्सियां मिलीं वह तो उस पर जम गए, लेकिन जिसे जगह नहीं मिली वह परिसर में पेड़ों और पंचायत भवन की छत पर चढ़कर आनंद लेने लगे। ममता ने कई हिट फिल्मी गानों पर अपनी प्रस्तुतियों से देर रात तक लोगों को आकर्षण में बांधे रखा।
हालांकि उनके आने से पहले उनके ग्रुप के कलाकारों ने माहौल बना दिया था। जिसे ऊंचाई देते हुए ममता ने फरमाइश पर मेरे फोटो को सीने से चिपकाले सइयां फेविकॉल से, पल पल न माने टिंकू जिया... मुन्नी बदनाम हुई जानेमन तेरे लिए...आदि गानों पर अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना दिया। भारी पुलिस फोर्स को व्यवस्था बनाने और छत व पेड़ों पर चढ़े युवाओं को नीचे उतारने में पसीना बहाना पड़ा। इसके पहले शाम को कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य कोषाधिकारी समीर कुमार गुप्ता, करण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ममता ने गणेश वंदना के बाद अनारकली डिस्को चली से माहौल को ऊंचाई दी।
गेट पर खड़े पुलिसकर्मी भी नहीं रोक पाए युवा जोश
ममता का कार्यक्रम सुनने आए युवाओं के जोश को गेट पर खड़े पुलिसकर्मी भी नहीं रोक पाए। युवाओं का हुजूम देख पुलिस अधिकारी और कर्मी सकते में आ गए। हालांकि पंजाबी सिंगर काका के कार्यक्रम में मचे हुड़दंग से वह सबक लेते हुए उपद्रव की स्थिति न आए इसके लिए मनुहार भी करते रहे। भीड़ कई बार पुलिसकर्मियों को भी धक्का अंदर चली गई। जिसके चलते उन्हें अपने अधिकारियों की फटकार भी सुननी पड़ी।
ये भी पढ़ें : चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल ने अदालत में आत्मसमर्पण किया, मिली जमानत
