अयोध्या: जंगल के किनारे मिला बाइक सवार युवक का शव, परिजनों ने जताई यह आशंका
रुदौली, अयोध्या/अमृत विचार। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के बनमऊ जंगल के निकट एक बाइक सवार का शव पाया गया है। पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। जबकि परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। थाना बाबा बाजार के ग्राम रसूलपुर निवासी बलराज (23) वर्ष पुत्र राम तीरथ शनिवार को शाम चार बजे घर से बाइक लेकर निकला था। रात में 8 बजे तक घर वापस न आने पर बलराज के मोबाइल पर कॉल करने पर पुलिस ने काल रिसीव की।
पुलिस ने पिता को बताया कि उनका बेटा बनमऊ जंगल में सड़क किनारे घायल पड़ा है। पिता के अनुसार पुलिस वाले बलराज को लेकर सीएचसी रुदौली पहुंचे।इमरजेंसी चिकित्सक डा अंजू जायसवाल ने बताया की बलराज का निधन अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुका था। कोतवाल रुदौली देवेंद्र सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
थाना प्रभारी बाबा बाजार संतोष सिंह ने बताया की एक अज्ञात युवक के बनमऊ जंगल के निकट बाइक समेत सड़क की पटरी पर घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली थी। जिनको अस्पताल भेजा गया। उन्होंने दुर्घटना में मौत होने की आशका जताई है।बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। जबकि पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है। हालांकि अभी परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
