शाहजहांपुर: जिला सहकारी बैंक में संचालक पद के लिए हुए नामांकन, निर्विरोध निर्वाचित
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक के कचहरी स्थित मुख्यालय पर बैंक के संचालक पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए। निर्वाचन क्षेत्र कांट से निवर्तमान सभापति डीपीएस राठौर ने अपना नामांकन दाखिल किया। राठौर कांट संघ से बैंक के डेलीगेट चुने गए थे। निगोही ब्लॉक के हसौआ गांव के मूल निवासी निवर्तमान उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति ने संचालक पद पर अपना नामांकन किया।
इसके अलावा संचालक पद पर निर्वाचन क्षेत्र सिंधौली से पूनम बृजेश, कलान से नीतू भूपेन्द्र सिंह, ददरौल से रमाकान्त दीक्षित, अन्य क्षेत्र से दिव्यान्श कोविद सिंह, अनुराग कठेरिया, खुटार से देवनारायण मिश्र, पुवायां से खुशबू गुप्ता, तिलहर से संदीप गंगवार, बंडा से अरुण कुमार सिंह, मिर्जापुर पिछड़ा सीट पर कृष्ण कुमार वर्मा, अंशुमन मैसी तथा अनुसूचित वर्ग के आरक्षित सीट से रोशनी देवी ने नामांकन किया। नामांकन करने के पश्चात सेठ इंकलेव में सभापति के कैंप कार्यालय पर संचालक पद के उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र ने कहा सभी संचालको का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है तथा आगामी 23 जून को बैंक सभापति तथा उप सभापति भी निर्विरोध चुने जाएंगे।
मिश्र ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के कुशल नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। प्रदेश में एक बार फिर सहकारिता विभाग का प्रदर्शन नंबर एक पर रहा है। डीपीएस राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व डीसीबी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भन्नू, पूर्व बैंक संचालक ब्रजेश कुमार मिश्र ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केके सिंह, महानगर महामंत्री अंशुल सिंह चौहान, प्रियान्शू रघुवंशी, अवधेश तोमर, पार्षद रामबरन सिंह चंदेल, राकेश भदौरिया, रामनरेश प्रजापति, अभय सिंह सोमवंशी, अजय प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे ।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: भाई की साली की बारात में डांस करते युवक की गई जान, देखें वीडियो
