मुरादाबाद : हरथला में अतिक्रमण हटाने की चुनौती पर प्रशासन के ठिठके कदम, ठंडा पड़ा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लाल के बाद काला निशान लगाने का भी नहीं पड़ा असर, दुकानदारों के भरोसे अधिकारी...हरथला में अतिक्रमण पर अब तक नहीं चली जेसीबी मशीन

हरथला में अतिक्रमण हटाने नहीं आईं टीम, कुछ एक दुकानदार मजदूर लगाकर खुद ही काला निशान देखकर निर्माण तोड़वा रहे हैं।

मुरादाबाद,अमृत विचार। हरथला में अतिक्रमण हटाने की चुनौती प्रशासन और अन्य विभाग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। अतिक्रमण चिह्नित कर पहले दस और फिर 11-11 मीटर की निशानदेही कराने के बाद प्रशासनिक अमला दुकानदारों के भरोसे हो गया है। वहीं इस कदम से अधिकांश व्यापारी भी निश्चिंत हो गए हैं।

चंद व्यापारी ही काला निशान देखकर मजदूर लगाकर अवैध निर्माण तुड़वा रहे हैं। अभी तक हरथला में अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन नहीं गरजी है। केवल निशानदेही और चेतावनी से की रस्म अदायगी तक ही अभियान सिमटा है। अतिक्रमण न हटने से  हरथला पर लगभग हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम में फंसे लोग व्यवस्था को कोसते रहते हैं। 

जाम हटाने में राजनीतिक दलों की अड़ंगेबाजी भी व्यापारियों के लिए ढाल बनती है। व्यापारी कभी विधायक, कभी महापौर तो कभी अन्य जनप्रतिनिधियों को आगे कर खुद के द्वारा सड़क की पटरियों तक किए अवैध निर्माण को बचाने में लगे रहते हैं। अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा का कहना है कि व्यापारियों के साथ बनी सहमति के आधार पर डिवाइडर के दोनों तरफ 11-11 मीटर की सीमा तक अतिक्रमण दोबारा चिह्नित कराकर राजस्व टीम से काला निशान लगवा दिया गया है। व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई है। कुछ व्यापारी इसका पालन कर अतिक्रमण तोड़ रहे हैं। जो नहीं तोड़ेंगे उनका अतिक्रमण टीम जल्द ही हटाएगी।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : सोनकपुर स्टेडियम की क्रिकेट पिच खस्ताहाल, गेंदबाजों को अभ्यास में हो रही परेशानी

संबंधित समाचार