बस्ती में रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में सोता मिला मासूम, मां के साथ दो माह पहले हुआ था लापता  

बस्ती में रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में सोता मिला मासूम, मां के साथ दो माह पहले हुआ था लापता  

बस्ती, अमृत विचार। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब दो माह पहले एक महिला अपने एक साल में बच्चे के साथ लापता हो गई। पति ने पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल रहा था। वहीं, रविवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग पड़ा मिला। संदेह होने पर आरपीएफ ने उसकी जांच की तो उसमें एक बच्चा सोता मिला। उसमें एक कागज का टुकड़ा भी था, जिस पर बच्चे के पिता का नाम लिखा था, इसी के आधार पर बच्चे को सोमवार को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा की देख रेख में उसके पिता को सौंप दिया गया है। अपने बच्चे को दो माह बाद पाने की खुशी में पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। गौरतलब है कि जनपद के डुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी और लगभग एक साल बेटे के गायब होने की जानकारी मुकामी पुलिस को लिखित रूप से दी थी। पिता को फोन के जरिए सोमवार की भोर में उनके बच्चे के बारे मे जानकारी मिली। बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग फेका हुआ है। इसकी जानकारी किसी ने आरपीएफ को दी, जब बैग चेक किया गया तो उसमे एक शिशु सोता हुआ पाया गया, बैग की दूसरी जेब में दूध और दूध पिलाने वाली बोतल मिली और एक तीसरी जेब में बच्चे का पता उसके पिता का नाम और तीन फोन नम्बर एक कागज पर लिखा हुआ पाया गया। 

आरपीएफ के जिम्मेदारों ने पहले फोन नम्बर पर फोन किया तो शिशु के पिता से बात हो गई। इसके बाद आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन के कार्यकर्त्ता चंदन शर्मा को बुला कर बच्चे को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन ने सोमवार को बच्चे को तथा उसके पिता को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया तो पिता ने बताया कि उसकी पत्नी अपने छोटे बेटे को लेकर दो माह पूर्व किसी और के साथ भाग गई है, जबकि उसके घर पर 3 साल और 5 साल के और भी 2 बच्चे हैं। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी ने कागजी कार्यवाही के बाद शिशु को पिता को सौपने का निर्णय लिया। पिता ने कहा कि वह पत्नी के बिना ही अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देना चाहता है।


ये भी पढ़ें -बस्ती: निर्माण कार्यों में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी करें निरीक्षण, समीक्षा बैठक में बोले आयुक्त