शाहजहांपुर: ट्रक से कुचलकर अधिवक्ता के भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मोपेड से घर का सौदा लेने जा रहे थे, आईटीआई मोड़ के पास हुआ हादसा

रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। सीतापुर हाईवे पर सोमवार की शाम हादसा हो गया। मंडी जा रहे एक मोपेड सवार व अधिवक्ता सर्वेश चंद्र मिश्रा धांधू के बड़े भाई को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।

जनपद लखीमपुर खीरी के गांव पतवन, मुबारकपुर निवासी महेश चंद्र मिश्रा (62) गत कई वर्षों से रोजा के आदर्श नगर कालोनी में अपने छोटे भाई रमेश चंद्र मिश्रा के साथ रहते थे। बताते हैं कि सोमवार की शाम वह अपनी मोपेड से मंडी की ओर जा रहे थे। तभी आईटीआई मोड़ से पहले रोजा की ओर से आ रहे ट्रक ने मोपेड में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महेश उछल कर ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और ट्रक के पहियों ने सिर व पेट कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। 

घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिन्तामणि, मंडी चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि ये अधिवक्ता सर्वेश चंद्र मिश्रा उर्फ धांधू के बड़े भाई हैं। जो आदर्श नगर कालोनी में भाई के पास रहते हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही महेश चंद्र के छोटे भाई रमेश चंद्र मिश्रा व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इंस्पेक्टर चिन्तामणि ने बताया कि ट्रक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संबंधित समाचार