रामपुर: 48 घंटे में दिनदहाड़े दंपति से सवा लाख की लूट, दी तहरीर
मिलक के तिराहा की गौटिया गांव की घटना, एक दिन पहले रविवार तड़के व्यापारी से हुई थी 4.9 लाख की लूट
रामपुर/मिलक, अृमत विचार। मिलक में दिन दहाड़े तमंचे के बल पर बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को लूट लिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ित के मुताबिक करीब सवा लाख का माल समेट कर ले गए। इस मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है। 48 घंटे में लूट की यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को तड़के साढ़े चार बजे लकड़ी कारोबारी को निशाना बनाकर बदमाश 4.9 लाख रुपये लूट कर ले गए थे।
बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र के उरला गांव निवासी सत्यदेव अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ सुबह साढ़े 10 बजे ससुराल मिलक के लिए निकला था। दोपहर करीब एक बजे मिलक में ट्यूवेल के पास एक बदमाश ने उसकी बाइक को रोक लिया। उसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। पत्नी के चिल्लाने पर दूसरे बदमाश ने बाइक के थैले से तमंचा निकालकर पत्नी की कनपटी पर तान दिया।
दोनों बदमाशों ने चाकू और तमंचे के बल पर सत्यदेव की जेब में रखे 45 हजार रुपये, लक्ष्मी के पर्स में रखे पांच हजार रुपये, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, कान के दो जोड़ी कुंडल व पाजेब लूट ली। उसके बाद बाइक की चाबी कुछ दूर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद दंपति के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े तो पति-पत्नी ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। शाम पांच बजे पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचे। सत्यदेव ने तहरीर देकर बदमाशों को पकड़ने, लूट का सभी माल वापस दिलाने एवं बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बिना नक्शे के चल रही प्लाटिंग पर गरजी आरडीए की जेसीबी, भूखंड स्वामियों में मचा हड़कंप
