मुरादाबाद: सपा सांसद का UCC पर बड़ा बयान, कहा- 'भाजपा  कोई भी कानून बना ले, हम शरीयत को ही मानेंगे'

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने समान नागरिक संहिता कानून (UCC) और आदिपुरुष फिल्म, और 2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर भाजपा सरकार को घेरा और इसे चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा कि भाजपा कोई भी कानून बना ले हम उसे नहीं मानेंगे हम शरीयत के कानून को ही मानेंगे। 

आदिपुरुष फ़िल्म पर उन्होंने कहा कि यह फिल्म इन्हें उल्टी पड़ गई है। इस तरह की फिल्में बनवा कर ये हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करना चाहते हैं लेकिन इस बार जो फिल्म इन्होंने बनवाई वह इन्हीं के लिए भारी पड़ गई है। कश्मीर फ़ाइल, केरल फ़ाइल और आदि पुरुष जैसी फिल्मों का हम विरोध करते हैं ऐसी फिल्में नहीं बनाई जानी चाहिए। 

सपा सांसद ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून इनका चुनावी एजेंडा है यह मुसलमानों को परेशान करना चाहते हैं और हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करना चाहते हैं, हम शरीयत कानून को मानते हैं और उसी को मानेंगे। हम कुरान के हुक्म को नहीं छोड़ सकते यह कितना ही कानून बना ले हम अपने बच्चों को वसीयत कर देंगे इनका कानून एक तरफ धरा का धरा ही रह जाएगा। तीन तलाक, बहु विवाह पर इन्हें क्या तकलीफ है जब आपने लिविंग रिलेशन को कानूनी कर दिया तो अब कोई कितनी ही शादियां करें आपको क्या परेशानी है। सीएए, तीन तलाक, धारा 370 कश्मीर से हटने से हमारे हिंदू भाइयों को क्या मिल गया? उनका क्या फायदा हुआ ? क्या उन्हें नौकरियां मिल गई? क्या उन्हें कारोबार मिल गया कुछ नहीं मिला ये सब इनका चुनावी हथकंडा है। 

आदिपुरुष फिल्म पर सपा सांसद ने कहा कि यह कश्मीर फाइल्स, केरल फाइल जैसी फिल्में बना बना कर जो यह हमले कर रहे थे अब यह आदि पुरुष फिल्म इन्हें उल्टी पड़ गई यह फिल्म इन्होंने हिंदू समाज को खुश करने के लिए बनाई थी लेकिन इसका उल्टा हो गया अब यह इनके गले पड़ गई है ऐसी फिल्में बनाने के बजाय हिंदू मुस्लिम एकजुटता की बात करनी चाहिए विकास की बात करनी चाहिए आपस में प्यार मोहब्बत की बात करनी चाहिए हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने और उसका प्रचार करने का कानूनी हक है । अगर हम अपने बच्चों को इस्लामी कानून के मुताबिक अपनी संपत्ति में उन्हें उनका हक देते हैं तो इस पर इन्हें क्या आपत्ति। 

सपा सांसद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भाजपा को हराने का काम करेगी । जनता इस बार भाजपा को हराने के लिए तैयार है लोग रोजगार जाते हैं विकास जाते हैं लेकिन भाजपा सरकार हिंदू-मुस्लिम को बांटने का काम करती है इसलिए इस बार जनता भाजपा को सबक सिखा देगी सपा सांसद ने समाजवादी पार्टी की जीत का दावा भरा।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: भूमि बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार