Kanpur Fire : यूनिवर्सिटी के जंगल में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी आधा दर्जन दमकल गाड़ियां
अमृत विचार, कानपुर । सोमवार देर शाम कल्याणपुर थानाक्षेत्र में छत्रपति साहू जी यूनिवर्सिटी के जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यूनिवर्सिटी के जंगलों में भीषण आग का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया। सूचना पर मौके पर कल्याणपुर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पूरी तरह से नहीं पाया जा सकता था। इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की सूचना के बाद दमकल की छह गाड़ियां तत्काल रवाना की गई थी। जो आग बुझाने में जुट गई थी। उन्होंने बताया की बुद्धा पार्क की तरफ से यह आग फैली थी। जिसके बाद खुली जगह में तेज हवा चलने के कारण यूनिवर्सिटी के जंगल की तरफ ये आग बढ़ गई। उन्होंने यह भी बताया कि अगर समय से आग पर कंट्रोल नहीं किया तो ऐसी स्थिति में यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की तरफ आग बढ़ जाती। ऐसी स्थिति में परिस्थितियां बेहद खतरनाक हो सकती थी।
किसी भी तरह की जनहानि और नुकसान नहीं हवा की वजह से यूनिवर्सिटी के जंगल में आग इतनी तेजी से बढ़ी कि लोग इस आग को कई किलोमीटर दूर से देख सकते थे। उन्होंने बताया की कूलिंग करने का काम पानी डालकर अभी किया जा रहा है। आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि और नुकसान नहीं हुआ है। आग को बुझाने का निरंतर प्रयास कर्मचारी कर रहे हैं, जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -Kaushambi Dharmantran : धर्म परिवर्तन कराने के मामलों में पांच लोग गिरफ्तार
