रायबरेली: कमरे में फर्श पर मिला वृद्ध का रक्तरंजित शव, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। कमरे के अंदर एक वृद्ध का जमीन पर रक्तरंजित शव बरामद हुआ है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस चारपाई से गिरकर चोट लगने के कारण मृत्यु होना बता रही है।
     
मामला शहर कोतवाली के साथ साकेत नगर का है। यहां रहने वाली 97 वर्षीय बिंदा देवी एक निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वीपर का काम करती है। उनके साथ उनका बड़ा बेटा किशन लाल ( 70 वर्ष) पुत्र राम भरोसे  रहता था। जबकि उनका दूसरा बेटा अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कप्तान का पुरवा में रहता है। 

बिंदा देवी का कहना है कि सोमवार को वह सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्यूटी पर गई थी। जहां से देर शाम करीब 7 बजे वापस घर पहुंची, तो घर पर उनका बेटा किशनलाल चारपाई के नीचे रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ था। बेटे को देखकर मां चीखने चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की मां का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या हुई है। जबकि इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज विश्वास शर्मा का कहना है कि घटना की सूचना परिजनों ने रात दस बजे पुलिस को दी थी। 

मृतक तक नशेड़ी था और नशे की हालत में चारपाई से गिर गया। जिसके कारण उसे चोट लगी और उसकी मौत हो गई है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया की परिजनों के आरोपों की भी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जिला अस्पताल गेट पर फायरिंग से मची भगदड़, निजी एंबुलेंस चालकों के मध्य विवाद में हुई घटना

संबंधित समाचार