बरेली: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे चाचा और भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हादसे का पता परिवार में चला तो कोहराम मच गया। एक साथ घर में दो मौतें होने से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

थाना देवरनीया क्षेत्र के ग्राम पिपरा ननकर निवासी 28 वर्षीय जियाउर्रहमान पुत्र मरकूब हुसैन अपने चाचा लाइक अहमद 40 पुत्र वाहिद हुसैन के साथ पेड़ की पौध लेने बहेड़ी गया था। ट्रैकर में अन्य लोग भी बैठे थे। बहेड़ी से वापस आते समय परुई फाटक के पास ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे जियाउर्रहमान व उसके चाचा लईक अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

वहीं, मौके से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी जब  परिजनों को चली तो सबके होश उड़ गए। एक साथ घर में दो लोगों की मौत होने से चीख-पुकार मच गई। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने की अपील, मदरसों में मनाएं योग दिवस

संबंधित समाचार