बहराइच: आस्था को चोट पहुंचा रहा Adipurush का डायलॉग, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। आदिपुरुष फिल्म को लेकर जिले में नाराजगी है। मंगलवार को सनातन ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आदिपुरुष फिल्म को लेकर बढ़ता जा रहा है। रिलीज से पहले शुरू विवाद अभी भी जारी है। मंगलवार को सनातन ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सभी ने प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म धार्मिक आस्था के विपरीत बनाया गया है। सभी का कहना है कि भगवान श्री राम और हनुमान को समाज के लोग अपना आराध्य मानते हैं। पात्रों द्वारा बोले गए डायलॉग अशोभनीय है। इससे आस्था को चोट पहुंची है। इसको लेकर सनातन ब्राह्मण समाज सेवा आम जनमानस से जोड़ते हुए विरोध जताया।

साथ ही सभी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान देवेश चंद्र मिश्रा, राम जी बाजपेई, शोभित कुमार शुक्ला, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, राम जी अवस्थी, पुंडरीक पांडेय, प्रदुम्न बाजपेई और तत्सत पांडेय समेत अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी ने किए मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन, गायों और बछड़ों को खिलाया गुड़-चना

संबंधित समाचार