बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी ने किए मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन, गायों और बछड़ों को खिलाया गुड़-चना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार तड़के देवीपाटन में मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे के के दूसरे और अंतिम दिन योगी ने मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन कर उनसे सुखी-स्वस्थ प्रदेश की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने महंत अवेद्यनाथ समेत अनेक संतों की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर माथा टेका। योगी आदित्यनाथ गौशाला भी गए। यहां पर उन्होंने गायों व बछड़ों को गुड़, चना खिलाया। गोप्रेम व गोसेवा के लिए विख्यात गोरक्षपीठाधीश्वर की एक आवाज पर गोशाला की गाय-बछड़े दौड़ते चले आए। इस दौरान मंदिर के महंत भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार