औषधि भंडार घोटाला : वरिष्ठ सहायक पर भी गिरी गाज, शासन ने हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। केंद्रीय औषधि भंडार (सीएमएसडी स्टोर) में दवा खरीद में हुए घोटाले में शामिल चीफ फार्मासिस्ट के बाद शासन ने सीएमओ ऑफिस में तैनात वरिष्ठ सहायक का उन्नाव तबादला कर दिया है। हालांकि राजधानी से जांच समिति के आने से पहले ही इस तरह तबादले होना अनसुलझी पहेली बनती जा रही है।

बताते चलें कि केंद्रीय औषधि भंडार (सीएमएसडी स्टोर) में दवा और उपकरणों की खरीद-फरोख्त में करोड़ों का घोटाला होने का खुलासा होने के बाद सीएमओ डा.राजेश कुमार तिवारी ने वहां तैनात चीफ फार्मासिस्ट जेएन तिवारी को हटा कर सीएचसी हरपालपुर भेज दिया है। उसके बाद केंद्रीय औषधि भंडार (सीएमएसडी स्टोर) का पटल देख रहे वरिष्ठ सहायक केके त्रिपाठी 'कमल कुमार त्रिपाठी' का तबादला उन्नाव ज़िलेे के 100 बेड हास्पिटल बीघापुर के लिए कर दिया गया है। 

शासन के संयुक्त सचिव अज़ीज़ अहमद ने जारी चिट्ठी में कहा है कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। दवा खरीद में डीएम एमपी सिंह की तरफ से जांच की जा रही है, वहीं कमिश्नर के आदेश पर अपर निदेशक ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति के आने से पहले चीफ फार्मासिस्ट और अब वरिष्ठ सहायक को हटाया जाना अनसुलझी पहेली बन गई है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सारा कुछ  इतनी जल्दबाज़ी में क्यो किया जा रहा है। संयुक्त सचिव श्री अहमद ने उसी चिट्ठी में सीएमओ के अधीन तैनात ईएमओ डा.डा.श्वेता तिवारी,डा.पूनम गुप्ता,डा.मुकेश गुप्ता और डा.शक्ति प्रसाद आनंद का भी 100 बेड हास्पिटल बीघापुर ज़िला उन्नाव के लिए तबादला किया गया है।

ये भी पढ़ें -गोंडा : सांसद बृजभूषण समर्थक की पिटाई मामले में दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

संबंधित समाचार