शाहजहांपुर: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने देखा सड़क निर्माण, काम तेज करने के दिए निर्देश
कांट/शाहजहांपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को निर्माणाधीन प्रमुख जिला मार्ग अजीजगंज, चौहनापुर, कुर्रिया कलां, कांट होते हुए मदनापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान काम की धीमी गति देख उन्होंने तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल (अजीजगंज ) से प्रारंभ होकर चौहनापुर होते हुए कुर्रिया कलां, कांठ से मदनापुर 61.44 किलोमीटर मार्ग को दो लेन यानि बनाया जाएगा। स्वीकृति के सापेक्ष मार्ग के दोनों तरफ समान रूप से चौड़ाई में जीएसबी और डब्लूएमएम द्वारा मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। मार्ग की वर्तमान पुरानी लेपित सतह एवं चौड़ीकरण की सतह पर पहले डीबीएम की लेयर और वर्षाकाल के उपरांत दूसरी लेपित साथ बिटुमिनियस कंक्रीट (बीसी) का कार्य कराया जायेगा।
उपरोक्त समस्त कार्य लोनिवि की स्वीकृत एवं तकनीकी एस्टीमेट में निहित प्रावधानों के अंतर्गत कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने पीडब्लूडी के बरेली जोन के चीफ इंजीनियर इं एसके तिवारी और बरेली- शाहजहांपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता (एसई) इं अभिनेष कुमार को निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए गए समय के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक के पुत्र अरविंद सिंह, जनसंपर्क अधिकारी शशि मोहन अग्निहोत्री, प्रभात सिंह, निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता इं रथिन सिन्हा, सहायक अभियंता इं राकेश कुमार, इं जितेंद्र सिंह, अवर अभियंता इं अहमद मुबीन, इं सुमित सक्सेना, इं जोगेंद्र गंगवार और इं संजय कुमार मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: घर के अंदर घसीटकर ले गए व्यक्ति की पीटकर हत्या, आंखें फोड़ दी
