बरेली: बंदरों के झुंड ने अधेड़ पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल
बरेली, अमृत विचार। जिले में कुत्तों और बंदरों के हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बंदरों के हमले की एक और घटना सामने आ रही है। बता दें छत पर 55 वर्षीय अधेड़ पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आंवला के रामनगर में रहने वाले 55 वर्षीय बांकेलाल अपनी छत पर टहल रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया इससे पहले वह कुछ समझ पाते बंदरों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह के बंदरों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया और उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर दबंगों ने होमगार्ड को पीटा, अस्पताल में भर्ती
