आजमगढ़ : पुरानी कोतवाली निवासी युवक का ननिहाल में संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
अमृत विचार, आजमगढ़ । थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोठिया गांव स्थित ननिहाल में रह रहे युवक ( प्रखर ) का सोमवार की रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बता दें मृतक आईआईटी देहरादून का छात्र था। जानकारी के लिए बता दें पुलिस ने मौके का मुआयना किया।
पुरानी कोतवाली मुहल्ला निवासी प्रखर त्रिपाठी पिछले 20 दिनों से अपने ननिहाल में रह रहा था। सोमवार की रात भोजन के बाद वह छत पर टहलने गया, रात दो बजे तक वह छत पर ही था। लेकिन मंगलवार की सुबह वह आंगन में अपने चारपाई पर पड़ा हुआ मिला था।
प्रखर के नाना रामकृपाल उपाध्याय सुबह जब सो कर उठे तो आंगन में अपने नाती को चारपाई पर पड़ा हुा पाया। उस समय आधा पैर जमीन पर लटका देखा तो उसे उठाने लगे, लेकिन वह नहीं उठा। और फिर परिजनों में हो-हल्ला, रोना-धोना शुरु हो गया। वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल किया।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : फर्जी एसडीएम को छोड़ना खैर थाना पुलिस को पड़ा भारी, एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट
