बहराइच का युवक लखनऊ से हुआ लापता, भाई ने चौकी इंचार्ज और पड़ोसियों पर लगाया यह बड़ा आरोप, जानें मामला
बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक लखनऊ में पूड़ी की दुकान लगाता था। पांच जून को युवक का पड़ोसियों से विवाद हुआ। जिसमें सभी ने उसे चौकी पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल रहा है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया जगतापुर निवासी अवधेश तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्णा नगर लखनऊ, पुलिस कमिश्नर लखनऊ, वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया है।
पत्र में उनका कहना है कि भाई विनय तिवारी (32) पुत्र जगदीश प्रसाद तिवारी दो वर्षों से लखनऊ के बारा विरवा सब्जी मंडी में पूड़ी कचौड़ी की दुकान लगाता था। भाई की दुकान के ही बगल में निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य करने वाले राहुल जायसवाल व उनकी पत्नी रीना से कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद मेरे भाई को अपने साथियों के साथ दिनांक पांच जून को राहुल जायसवाल ने जमकर पिटाई की और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया था।

पुलिस फिनिक्स मॉल के बगल एलडीए पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज ने मेरे भाई को पकड़कर बंद कर दिया। तब से भाई विनय तिवारी का कोई पता नहीं चल रहा है। अवधेश ने बताया कि बिल्डिंग के सुपरवाइजर सूरज मिश्रा से भी जानकारी ली गई, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं बताया है। अवधेश ने बताया कि जब पुलिस मेरे भाई को ले गई, इसके बाद जब सूचना हमें मिली तो मैं थाने पर गया और जब थाना प्रभारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने उसको छोड़ दिया है, लेकिन भाई का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है और उसका कहीं अता-पता नहीं मिल रहा है।
जबकि विपक्षियों द्वारा मेरे भाई को तरह तरह की धमकियां दी गई। बताया कि जब मैं पुलिस से न्याय मांगने की बात कही तो मुझे भी धमकी देकर थाने से भगा दिया गया। उसका कहना है कि चौकी इंचार्ज व अन्य व्यक्तियों द्वारा कही कोई बड़ी घटना को तो अंजाम नहीं दिया गया है। ऐसे में वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ और अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें:-मऊ का लाल भी करेंगा पीएम मोदी-बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में डिनर, जानिए कौन है यह शख्स
