अयोध्या : ब्लाक दिवस में नहीं पहुंचे जिम्मेदार, बैरंग लौटे फरियादी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । विकासखंड अमानीगंज में बुधवार को ब्लॉक परिसर में ब्लाक दिवस का आयोजन मजाक बन गया। यहां अधिकारियों के न आने से फरियाद करने आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। ब्लॉक में माह के प्रत्येक प्रथम व तृतीय बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी अधिकारियों का उपस्थित होना अनिवार्य होता है।

बुधवार को अमानीगंज ब्लाक में ब्लॉक दिवस का आयोजन बेकार साबित हुआ। खंडासा गांव निवासी चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि पिछले 2 साल से वह पशु शेड के लिए आवेदन कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक पशु शेड नहीं मिला। बताया कि जिम्मेदार अधिकारी ब्लॉक दिवस पर नदारद रहते हैं। सुबह 11 बजे कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला। पूछने पर पता चला कि योग दिवस की वजह से हो सकता है लेट-लपेट हो गए हों। फरियादियों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है।

खण्ड विकास अधिकारी सीपी उपाध्याय से जानकारी चाही गई तो उन्होंने काल रिसीव नहीं हुई। सीडीओ अनीता यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक दिवस होना चाहिए यदि नहीं हुआ है तो जिम्मेदार अधिकारी से समीक्षा की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : राशन की कीमतों में उछाल से रसोई बोझिल, गरीबों की थाली से दाल गायब

संबंधित समाचार