अयोध्या : सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबे दो चचेरे भाई, एक का हुआ रेस्क्यू, दूसरा है लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । सरयू स्नान करने पहुंचे दो चचेरे भाई के डूबने की घटना सामने आई है। जल पुलिस ने एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरा लापता है। पुलिस गोताखोरों के साथ रेस्क्यू में जुटी है।

जल पुलिस इंचार्ज आरपी मौर्या के मुताबिक बुधवार को सुबह तरबगंज गोंडा से एक परिवार दर्शन करने से पूर्व सरयू स्नान करने पहुंचा। आरती घाट पर पूरा परिवार एक साथ स्नान कर रहा था। तभी परिवार के लोग बचाने के लिए शोर मचाने लगे। जहां नाव में मौजूद जल पुलिस ने तत्काल डूब रहे उमेश गुप्ता को बचा लिया।

उमेश ने बताया कि उसके साथ स्नान कर रहा 18 वर्षीय दुर्गेश पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नदी से निकल कर चला गया। तभी कुछ देर बाद लड़के के बाबा ने बताया कि दुर्गेश का कपड़ा सीढ़ियों पर ही है। इसलिए माना जा रहा है कि वह डूब गया है। पुलिस गोताखोरों के माध्यम से रेस्क्यू में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : ब्लाक दिवस में नहीं पहुंचे जिम्मेदार, बैरंग लौटे फरियादी

संबंधित समाचार