संभल: तहसील परिसर से 3.10 लाख की नकदी और स्टाम्प चोरी
संभल/गुन्नौर, अमृत विचार। गुन्नौर तहसील परिसर से चोरों ने दिनदहाड़े स्टाम्प पेटी चोरी कर ली। पेटी में 3.10 लाख और आठ हजार रुपये के स्टाम्प थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष जताया।
बुधवार को गुन्नौर तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेता किशनलाल काम से तहसील से बाहर गया।
वापस पहुंचा तो चैंबर से स्टाम्प पेटी गायब थी। स्टाम्प विक्रेता का कहना रहा कि पेटी में आठ हजार रुपये के 100 रुपये वाले स्टाम्प और 3.10 लाख रुपये थे। अधिवक्ताओं को घटना की जानकारी हुई तो रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन की लेकिन स्टाम्प पेटी नहीं मिली। इस मामले में चोरी करने के वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- संभल: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा पर तेजाब डालने की धमकी, पीड़िता के नाना ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार
