रामपुर में रिश्ते शर्मसार, सगे बेटे ने पिता को मारी गोली...पीठ में लगे 16 छर्रे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर। रंजिश के चलते बेटे ने पिता को गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने घायल के बेटे अंकित, पत्नी वृभमादेवी और दामाद मित्रपाल कश्यप के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिलक थाना क्षेत्र के जाफराबाद निवासी राजपाल का कहना है कि रविवार को वह रामपुर से घर लौट रहे थे कि रास्ते में उनके बेटे अंकित, पत्नी वृभमादेवी और दामाद मित्रपाल कश्यप ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागे तो उनके बेटे अंकित ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसे छर्रे कमरे में लग गए।

इस मामले में उन्होंने बुधवार को मिलक थाने में जाकर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अंकित, वृभमादेवी, मित्रपाल कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल राजेश बैंसला ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया गया है। तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला संदिग्ध है। पीठ में 16 छर्रे लगे हैं। लेकिन कुर्ते पर निशान नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : रामपुर : बेटी को बचाने गए पिता की करंट से मौत, मां भी झुलसी

संबंधित समाचार