भाजपा सरकार में बदला रायबरेली का अक्स, विधायक अदिति सिंह ने दिया मोदी सरकार के 9 साल का लेखाजोखा
रायबरेली। केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल की उपलब्धि को लेकर सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान जिले में एतिहासिक कार्य हुए हैं। भाजपा सरकार में रायबरेली का अक्स बदल गया। हर योजना से लोगों को लाभांवित किया गया है। पहले जहां महिलाओं को चूल्हे के धुएं में खाना पकाना पड़ता है वहां अब उज्ज्वला कनेक्शन से महिलाओं को सहूलियत मिल रही है। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है।
सदर विधायक ने बताया कि जिले में हर वर्ग, जाति और संप्रदाय के लोगों को केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं का संबल मिला है। रायबरेली में पिछले 9 साल में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 1925 परिवारों को राशन दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 329408 लाभार्थियों को राशन के साथ अन्य खाद्य पदार्थ मिले हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 21144 घरों में गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 4162 ठेला लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को व्यापार चलाने के लिए पैसा मिला है।
नगर क्षेत्र में 2648 घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से 2658 लोगों को सिर पर छत मिली है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन से 33813 लोगों को लाभांवित किया गया। मनरेगा के जरिए 942083 मजदूरों को काम मिला है। 12431 को वृद्धावस्था और किसान पेंशन मिली है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के जरिए 1872 लाभार्थियों को लाभ मिला है। 2101 को दिव्यांग भरण पोषण अनुदान मिला है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से 116825 किसानों को सम्मान धनराशि मिली है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 19503 किसानों को फसल का मुआवजा मिला है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 9961 बालिकाओंं को जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत योजना से गोल्डन कार्ड से 130615 को चिकित्सा सुविधा मिल रही है। सौभाग्य योजना से 24567 के घरों में बिजली के बल्ब रोशन हो रहे हैं। 7398 निराश्रितों को पेंशन दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने तीन युवतियों समेत छह को किया गिरफ्तार
