बरेली: बहेड़ी में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी थाना क्षेत्र के भुड़िया कॉलोनी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान बहेड़ी पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिले के कई आलाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरव भावना के अन्य विधायक पहुंचे ।

भुड़िया कॉलोनी में धामी के स्वागत के लिए जसवंत सिंह प्रधान सिली कॉलोनी पिपलिया चाटो, हसनैन मलिक पूर्व दर्जा राज्यमंत्री, तारिक मलिक समाजवादी पार्टी उपसचिव अल्पसंख्यक सहित अन्य नेता गण मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक धामी आरएएस से जुड़े नरेंद्र सक्सेना के परिवार में शादी समारोह में लाव-लश्कर के साथ पहुंचे और उन्होंने नवदंपति को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढे़ं- बरेली: मानसिक रोगी युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत

 

संबंधित समाचार