सुल्तानपुर : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
अमृत विचार, सुल्तानपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर स्तिथि फूलपुर कूरेभार रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी है। युवक के पास ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृतक युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष के करीब बताई जा रही है। जो शरीर पर बनियान व अंडरवियर पहने हुए है।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। नियमानुसार शव पोस्टमार्टम हॉउस सुलतानपुर में रखवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : अल्पसंख्यक आयोग की नोटिस पर दारुल उलूम देवबंद की तरफ से भेजा गया जवाब
