अयोध्या : सांसद की शिकायत के बाद आशा चयन प्रक्रिया स्थगित, चार सदस्यीय समिति करेगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अमानीगंज विकासखंड के विभिन्न गांवों में चल रही आशा बहू चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इसके बाद इनका होने वाला प्रशिक्षण भी रोक दिया गया है।

सीएमओ डॉ अजय राजा ने गुरुवार को बताया कि मामले में लेनदेन और नियमों के विपरीत नियुक्ति की शिकायत भाजपा नेता अजय चौरसिया ने की थी। जिसके बाद अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने प्रकरण में पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराकर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति करने के लिए कहा था।

अमानीगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत रौतांवा, जगदीशपुर, डीली सरैया, अटेसर व सरौली में आशा की चयन प्रक्रिया चल रही थी। जहां सीएचसी खंडासा के कर्मचारियों एवं कतिपय ग्राम प्रधानों व दलालों के माध्यम से लेनदेन करके गलत तरीके से नियुक्ति करने का आरोप है। शिकायत के अनुसार सीएचसी खंडासा में पैसे का लेनदेन करके अपात्र व बिना ग्राम सभा की खुली बैठक करे चयन कर दिया गया।

मामला सीएमओ और उसके बाद जिले के सांसद के पास पहुंच गया। सीएचसी खंडासा के अधीक्षक आनंद सिन्हा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय राजा ने इस संबंध में 4 सदस्य टीम का गठन कर दिया है जो 24 जून को सीएचसी आकर पूरे मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रक्रिया रोक दी गई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : गमगीन माहौल में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंचतत्व में विलीन

संबंधित समाचार