सुलतानपुर : बिजली कटौती को लेकर आप का प्रदर्शन, जुलूस निकालकर सीएम को भेजा ज्ञापन
अमृत विचार, सुलतानपुर । भयंकर गर्मी के बीच भीषण बिजली कटोती को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्ता बौद्ध प्रांत उपाध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में डाक्खाना चौराहा से चलकर कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
संजय चौधरी ने कहा कि जिले की जनता ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता बिजली के संकट से त्राहिमाम कर रही है। भीषण गर्मी की वजह से आज सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके परिवार को उचित मुआबजा दिया जाय। चुनाव से पहले भाजपा मुफ्त बिजली और 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली देने का वादा किया था जो कि पूरी तरह से जुमला ही साबित हुआ।
इस मौके पर पूर्व बौद्ध प्रान्त सचिव अजीत श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला पूनम श्रीवास्तव, महासचिव रामबिलास तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धजीवी प्रकोष्ठ रामनायक तिवारी, अशफाक अहमद, अमित सिंह, सचिन, सुरेश चंद्र, राम सहाय दुबे, साहिल तिवारी, शहजादा शकील, सादाब अमित मिश्रा, अहमद, रमाशंकर, अनिल कोरी, गुरूदीन शर्मा, वैभव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : सांसद की शिकायत के बाद आशा चयन प्रक्रिया स्थगित, चार सदस्यीय समिति करेगी जांच
