शाहजहांपुर: डीसीबी सभापति-उप सभापति का चुनाव कल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक के सभापति और उपसभापति के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। पश्चात चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न कर ली जाएगी। विपक्षी दलों के सहकारिता चुनाव से बाहर रहने के कारण वर्तमान जिला सहकारी बैंक के सभापति डीपीएस राठौर का ही पुन: निर्विरोध चुनाव जाना तय है।
बता दें कि जिले भर में जिला सहकारी बैंक के अधिकांश संचालक भाजपा के ही निर्विरोध चुने गए हैं। बुधवार को इन संचालकों के साथ खुद सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर परिचय बैठक कर उनका स्वागत कर चुके हैं। वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस सहकारिता चुनाव से शुरू से ही बाहर रही है। ऐसे में यह तय है कि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर व उपाध्यक्ष अजय प्रजापति का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
सभी संचालकों व सभापति, उपसभापति के निवार्चित होने की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन द्वारा की जाएगी। उधर, भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 12 बजे पहुंचकर डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर व उपाध्यक्ष अजय प्रजापति के नामांकन और बैंक संचालको की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने का आहवान किया है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर में छह करोड़ की अफीम बरामद,तीन गिरफ्तार
