लखनऊ : केजीएमयू में शुरू होगा पीडीसीसी कोर्स
अमृत विचार, लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के बाल रोग विभाग में पीडियाट्रिक हेपेटोलॉजी व पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर का पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स (पीडीसीसी) का संचालन होगा। यह कोर्स पीजी के बाद किया जा सकेगा। कोर्स संचालन के लिए केजीएमयू में कमेटी भी गठित कर दी गई। अभी तक यह कोर्स राजधानी के पीजीआई में ही संचालित है।
चिकित्सकों का मानना है कि केजीएमयू में यह कोर्स शुरू होने से सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर भी तैयार होंगे। जिससे केजीएमयू में आने वाले लिवर की बीमारी से पीड़ित बच्चों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। कोर्स की शुरुआत बाल रोग विभाग से होगी।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : हंगामे की भेंट चढ़ी क्षेत्र पंचायत की बैठक, चौथी बार नहीं पूरा हुआ कोरम
