प्रतापगढ़ : हंगामे की भेंट चढ़ी क्षेत्र पंचायत की बैठक, चौथी बार नहीं पूरा हुआ कोरम
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । शिवगढ़ ब्लाक की क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में बीडीसी का हस्ताक्षर कराने के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक व सपा के ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी गुरुवार को आमने-सामने हो गए। दोनों में जमकर तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। कोरम पूरा न होने पर चौथी बार बैठक स्थगित हो गई।
शिवगढ़ ब्लाक के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक गुरुवार दोपहर ब्लाक प्रमुख सत्यम ओझा की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें 18 क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। जबकि शेष 52 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया। बैठक शुरु होते ही पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी विनोद दुबे के बीच कहासुनी होने लगी। कुछ देर बाद तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया। कोरम पूरा न होने पर चौथी बार बैठक स्थगित की गई। बैठक में सपा के रानीगंज विधायक डा. आरके वर्मा, एसडीएम सौम्य मिश्र, डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र भी पहुंचे। बवाल की आशंका पर सुरक्षा को लेकर सुबह से ही ब्लाक परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। बीडीओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोरम के अभाव में क्षेत्र पंचायत बैठक इस बार भी नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें - उन्नाव : एक्सप्रेस-वे में मिट्टी भरने को खोदे गए गड्ढे में गिरे चार बच्चे, दो की मौत
