Pauri News: हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार गिरी खाई में, एक ही परिवार के 5 घायल,  1 की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पौड़ी, अमृत विचार। शुक्रवार को श्रीनगर के मलेथा-टिहरी हाईवे में बड़ा हादसा हो गया। घटना दोपहर 4 बजे की बताई जा रही है। एक परिवार डुंडा (उत्तरकाशी) से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे। तभी अचानक डांगचौरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान कार में छह लोग सवार थे जिसमें से एक यात्री की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक एक यात्री की मौत हो चुकी थी। पांचों घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती किया गया है।

 

संबंधित समाचार