रानीखेतः धरने के 100 दिन पूरे होने पर जुलूस निकालने का फैसला, शनिवार को होगा आयोजित
रानीखेत, अमृत विचार। रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले गांधी चौक में छावनी से मुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 99वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरना-प्रदर्शन के 100 दिन पूरे होने पर नगर के मुख्य बाजार में जुलूस निकाला जाएगा।
छावनी परिषद से आजादी देकर रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। धरना स्थल में अपनी मांग को लेकर आंदोलनरत नागरिकों ने नारेबाजी की। शनिवार धरना-प्रदर्शन के 100 दिन पूरे होने पर समिति ने दोपहर बारह बजे से गांधी चौक से जुलूस निकालने का ऐलान कर नगरवासियों से जुलूस में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की ।
यह भी पढ़ें- Road Accident: खाई में गिरी पिकअप, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
