Road Accident: खाई में गिरी पिकअप, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। भिकियासैंण के दल्मोड़ी बघाड़ मोटर मार्ग पर बघाड़ के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक कुंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

शुक्रवार को सुबह नौ बजे के आसपास बघाड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वह तत्काल मदद के लिए दौड़े और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। वाहन में तीनों सवार लोगों को इमरजेंसी सेवा 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया, जहां चिकित्सकों ने यशोदा देवी (65) पत्नी कुंदन सिंह व मोहनी देवी (40) पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृतक और घायल तीनों लोग बघाड़ गांव के रहने वाले हैं। वाहन में सवार चौथे व्यक्ति जोगा सिंह (40) ने वाहन के अनियंत्रित होते ही वाहन से छलांग लगा दी। जिस कारण उनकी जान बच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, थानाध्यक्ष एमएम जोशी, चौकी प्रभारी जगत सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही। रानीखेत के विधायक प्रमोद नैलवाल भी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। 

यह भी पढ़ें- काशीपुरः माह में कार्यालय 4 दिन देर से आने पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई